दरभंगा, सितम्बर 20 -- बिरौल। तेजस्वी यादव की बिहार अधिकार यात्रा के शुक्रवार को बिरौल पहुंचने पर एआइएमआइएम के कार्यकर्ताओं ने जमकर विरोध किया। उनका कहना था कि महागठबंधन में उनकी पार्टी को भी शामिल किया जाए। इसी बात को लेकर राजद कार्यकर्ता उससे भिड़ गए। एआइएमआइएम के प्रखंड अध्यक्ष अख्तर शहंशाह तेजस्वी यादव के वाहन के सामने आकर विरोध कर रहे थे। इसी दौरान गार्ड ने हल्का बल प्रयोग किया, जिससे वे जख्मी हो गए और इलाज कराने अनुमंडलीय अस्पताल पहुंचे। वहां से चिकित्सक ने उन्हें डीएमसीएच रेफर कर दिया। इस दौरान तेजस्वी यादव गाड़ी से नहीं उतरे। इसके बाद एआइएमआइएम के कार्यकर्ताओं ने कुछ देर के लिए बिरौल -कुशेश्वरस्थान एसएच को जाम कर दिया। पुलिस के पहुंचने के बाद जाम हटाया गया। अनुमंडलीय अस्पताल के प्रभारी डॉ. योगेंद्र कुमार ने बताया कि अख्तर शहंशाह नामक...