कटिहार, अगस्त 29 -- कदवा, एक संवाददाता। ऑल इंडिया मजलिस ए इत्तिहादे मुसलमीन पार्टी के कार्यकर्ताओं द्वारा सुबह नौ बजे जजा पंचायत के जाजा गांव से भव्य जूलुस व पदयात्रा निकाली गई। पदयात्रा पार्टी के प्रखंड अध्यक्ष साकिर रेजा के नेतृत्व में सैकड़ो बाइक, दर्जनों चार चक्का वाहन, झंडा बैनर पोस्टर,हजारों हजार की संख्या में कार्यकर्ताओं के साथ निकाली गई। जुलूस जाजा पंचायत के जाजा गांव , कुंजीबना गांव, तेतलियां पंचायत के कुरहेला, बोबरा , धपरसिया पंचायत के चौकी, धनगामा पंचायत के लिलझी धार, के समीप से होते हुए आसियानी, चांदपुर , कुम्हड़ी बाजार होते हुए प्रखंड क्षेत्र में भ्रमण किया। भ्रमण के दौरान कदवा प्रखंड में फैले भ्रष्टाचार को रोकने के लिए कार्यकर्ताओं ने प्रखंड क्षेत्र में शाकिर के हाथों को बुलंद करने का नारा लगाया।

हिंदी हिन्दुस्तान की स्वीकृ...