मुजफ्फर नगर, नवम्बर 28 -- प्रदेश में संचालित 108 एंबुलेंस सेवा एक बार फिर जीवनरक्षक सिद्ध हुई। शुक्रवार सुबह करीब 9:30 बजे एंबुलेंस में जन्मे नवजात की किलकारी ने सभी को खुशियों से भर दिया। शाहपुर क्षेत्र के उमरपुर गांव निवासी कोमल (29) पत्नी अरविंद को प्रसव पीड़ा होने पर परिजनों ने तुरंत आशा कार्यकर्ता की मदद से 108 एंबुलेंस को कॉल किया। एम्बुलेंस मौके पर पहुंची और महिला को अस्पताल ले जाया जा रहा था, तभी रास्ते में अचानक प्रसव पीड़ा तेज हो गई। स्थिति को गंभीर देखते हुए ईएमटी पंकज ने प्रशिक्षण का परिचय देते हुए एंबुलेंस में मौजूद डिलीवरी किट की मदद से महिला का सफल व सुरक्षित प्रसव कराया। परिजनों ने समय पर पहुंची सरकारी 108 एंबुलेंस सेवा और ईएमटी पंकज व पायलट आकाश कुमार की सराहना की।

हिंदी हिन्दुस्तान की स्वीकृति से एचटीडीएस कॉन्टेंट सर्विसे...