हरदोई, दिसम्बर 27 -- बिलग्राम, संवाददाता। कोतवाली क्षेत्र के पसनेर गांव निवासी सुप्रीत ने एंबुलेंस चालक पर गंभीर आरोप लगाते हुए कोतवाली में प्रार्थनापत्र दिया है। बताया कि शनिवार रात उनके ताऊ रामदीन की अचानक तबीयत बिगड़ गई। परिजन उन्हें तत्काल बिलग्राम सामुदायिक स्वास्थ्य केंद्र लेकर पहुंचे, जहां चिकित्सक ने हालत गंभीर बताते हुए जिला अस्पताल रेफर कर दिया। एंबुलेंस पहुंचने पर सुप्रीत और उनकी ताई बुजुर्ग मरीज के साथ एंबुलेंस में बैठ गए, लेकिन चालक ने कथित तौर पर अस्थमा से पीड़ित बुजुर्ग मरीज को एंबुलेंस से नीचे उतार दिया। सुप्रीत का कहना है कि मरीज की बिगड़ती हालत को देखते हुए चालक से बार-बार अनुरोध किया गया, लेकिन उसने गाली-गलौज करते हुए अभद्रता की और थप्पड़ मारने का भी आरोप लगाया गया है। आरोपी चालक के खिलाफ कार्रवाई की मांग करते हुए कोतवा...