उरई, जनवरी 25 -- कोंच। कोतवाली क्षेत्र के घुसिया मोड़ के पास एंबुलेंस की टक्कर से बाइक सवार तीन लोग घायल हो गए। जिनको इलाज के लिए जाया गया। हादसा उस वक्त हुआ जब एंबुलेंस प्रसव के बाद प्रसूता को घर छोड़ने जा रही थी। कोंच सीएचसी में प्रसव के बाद छुट्टी होने पर प्रसूता रागनी देवी, निवासी ग्राम चादनी, को एंबुलेंस से घर छोड़ा जा रहा था। एंबुलेंस जैसे ही ग्राम घुसिया मोड़ के पास पहुंची, चालक ने अचानक ब्रेक लगा दिए। इसी दौरान पीछे से आ रही बाइक अनियंत्रित होकर एंबुलेंस से टकरा गई। बाइक पर ग्राम घुसिया निवासी निशु 20 वर्ष अपनी दादी समीमन 55 वर्ष का इलाज कराने बुआ शहनाज 32 वर्ष के साथ कोंच आए थे। इलाज के बाद तीनों बाइक से वापस अपने गांव लौट रहे थे। अचानक हुई टक्कर के कारण बाइक सवार सड़क पर गिर पड़े और तीनों को चोटें आईं। घटना के बाद मौके से गुजर र...