मुरादाबाद, नवम्बर 8 -- क्षेत्र के गांव मिलक अहलादपुर की रहने वाली महिला को प्रसव पीड़ा हुई ,तो 108 एंबुलेंस को बुलवाया गया। इस बीच महिला की हालत अत्यंत खराब हो गई। एंबुलेंस में मौजूद एमटी राजीव कुमार,पायलट हरिओम ने एंबुलेंस में ही आशा कार्यकत्री की मदद से सुरक्षित प्रसव कराया। मिलक अहलादपुर गांव की रीता पत्नी सतपाल सिंह की तबीयत खराब हुई तो आशा नीरज उन्हें 108 एंबुलेंस के लिए बिलारी के सामुदायिक स्वास्थ्य केंद्र ला रही थी। इस बीच हालत ज्यादा खराब होने लगी, तो आशा ने एंबुलेंस में मौजूद कर्मचारियों की मदद से बच्चे को जन्म देने की तैयारी शुरू की, जिसके बाद रीता ने स्वस्थ बच्ची को जन्म दिया, बाद में एंबुलेंस से उनको सामुदायिक स्वास्थ्य केंद्र पर लाकर भर्ती कराया गया।

हिंदी हिन्दुस्तान की स्वीकृति से एचटीडीएस कॉन्टेंट सर्विसेज़ द्वारा प्रकाशित...