हापुड़, नवम्बर 6 -- घर से अस्पताल जाते वक्त 108 एंबुलेंस में एक महिला का सुरक्षित प्रसव कराया गया। प्रसव के बाद जच्चा बच्चा स्वस्थ हैं। जच्चा बच्चा को उपचार के लिए नजदीक के सरकारी अस्पताल में भर्ती कराया। एंबुलेंस सेवा के जिला प्रभारी सौरभ शर्मा ने बताया कि गांव औरंगाबाद की रहने वाली सायना को गुरूवार सुबह अचानक से प्रसव पीड़ा होने लगी तो आशा अनीता देवी ने 108 हेल्पलाइन नंबर पर कॉल किया। तुरंत सूचना पर एंबुलेंस मौके पर पहुंची और महिला को लेकर एंबुलेंस अस्पताल जाने लगी। गांव महमूदपुर के नजदीक आते ही प्रसव पीड़ा बढ़ने पर एंबुलेंस में प्रसव कराने का निर्णय लिया गया। आशा अनिता देवी की सहायता से ईएमटी रामकिशोर यादव ने एंबुलेंस में सुरक्षित प्रसव कराया। प्रसव होने के बाद एंबुलेंस स्टॉफ ने जच्चा बच्चा को उपचार के लिए सरकारी अस्पताल में भर्ती कराय...