फरीदाबाद, अगस्त 9 -- फरीदाबाद, कार्यालय संवाददाता। सेक्टर-16 स्थित एक निजी अस्पताल के पार्किंग में गाड़ी रोकने को कहने पर एक एंबुलेंस के चालक ने नुकीली वस्तु से हमला कर एक अस्पताल कर्मचारी को घायल कर दिया। उसे नजदीक स्थित एक निजी अस्पताल में भर्ती कराया गया है। सेक्टर-17 थाना की पुलिस जांच में जुटी है। पुलिस के अनुसार पीड़ित की पहचान अनुज कुमार के रूप में हुई है। वह ग्रेटर फरीदाबाद में परिवार के साथ रहता है। वह सेक्टर 16 स्थित एक निजी अस्पताल में नर्सिंग स्टाफ के पद पर कार्यरत है। पीड़ित ने पुलिस को दी शिकायत में शुक्रवार रात ड्युटी समाप्त होने के बाद घर जाने के लिए पार्किंग में खड़ी बाइक लेने गया था। इस दौरान विजय अपनी एंबुलेंस पीछा करने लगा। इससे उसकी बाइक एंबुलेंस के नीचे आ गई। पीड़ित का कहना है कि उसने शोर मचाकर एंबुलेंस को रोकने को क...