संभल, फरवरी 22 -- कोतवाली क्षेत्र के गांव अतरासी में बदायूं जनपद निवासी एंबुलेंस चालक की संदिग्ध हालात में मौत हो गई। अभी तक मौत होने के कारण का पता नहीं चला है। पोस्टमार्टम रिपोर्ट आने के बाद आगे की कार्रवाई की जाएगी। जिले के उद्यैती थाना क्षेत्र के गांव कृपालपुर निवासी शिशुपाल(40) पुत्र केदार बहजोई क्षेत्र के गांव अतरासी में आया हुआ था। वह 108 एंबुलेंस चलाता था। शुक्रवार सुबह करीब सवा पांच बजे चालक शिशुपाल की अचानक तबीयत खराब होने पर साथी उसे सीएचसी लेकर पहुंचे, जहां चिकित्सक ने उसे मृत घोषित कर दिया। साथ आए कर्मचारियों ने बताया कि शिशुपाल सिंह अपनी रिश्तेदारी में गांव अतरासी गए थे। वहां अचानक हालत बिगड़ी और मौत हो गई। प्रभारी निरीक्षक विनोद कुमार मिश्रा ने बताया कि मृतक एंबुलेंस चालक के शव को पोस्टमार्टम के लिए भिजवा दिया है।

हिंदी हिन...