संतकबीरनगर, मई 6 -- संतकबीरनगर। एएसपी के निर्देशन में यातायात जागरुकता बढ़ाने के लिए सोमवार को यातायात पुलिस की ओर से 102, 108 एबुलेंस चालक को नियमों का पालन करने के लिए जागरूक किया गया। टीएसआई परमहंस ने सड़क सुरक्षा के प्रति आमजनमानस में यातायात नियमों के प्रति जागरूकता बढ़ाने के दृष्टिगत जिला महिला अस्पताल के एमसीएच विंग में अयोजित प्रशिक्षण में जनपद बस्ती,सिद्धार्थनगर, संतकबीरनगर व महराजगंज के 102, 108 पायलट, चालकों को यातायात नियमों की जानकारी दी। नियमो के पालन के लिए शपथ दिलाई। मौके पर एंबुलेंस सेवा के क्षेत्रीय मैनेजर अनिमेश सिंह और जिला प्रभारी आदित्य शुक्ला मौजूद रहे।

हिंदी हिन्दुस्तान की स्वीकृति से एचटीडीएस कॉन्टेंट सर्विसेज़ द्वारा प्रकाशित...