आजमगढ़, फरवरी 16 -- आजमगढ़, संवाददाता। मंडल में संचालित 108 और 102 एंबुलेंस सेवा के इमरजेंसी मेडिकल टेक्नीशियन (ईएमटी) प्रशिक्षण रविवार शहर से सटे सेखपुरा पंचायत भवन में दूसरे दिन भी हुआ। एक माह तक प्रशिक्षण चलेगा। जनपद के साथ ही बलिया और मऊ के करीब 600 ईएमटी को प्रशिक्षित किया जा रहा है। एसीएमओ डॉ. अरविंद चौधरी की उपस्थिति में जानकारी दी गई। इमरजेंसी मेडिकल टेक्निशियनो को एंबुलेंस में जरूरतमंद को समय से प्री हॉस्पिटल केयर करते हुए सकुशल अस्पताल पहुंचाने की जानकारी दी गई। मंडल के तीनो जनपद में करीब 600 ईएमटी है। एक दिन में 30 से 35 ईएमटी को दो दिवसीय प्रशिक्षण दिया जाना है। लखनऊ से आए ट्रेनर धर्मेंद्र, अमित दूबे, सत्य प्रकाश यादव, आयुष तिवारी ने समय से एंबुलेंस पहुंचने और सुरक्षित मरीज को अस्पताल पहुंचने, अन्य चीजों के बारे में बिस्तार से ...