बदायूं, दिसम्बर 2 -- बिल्सी। कछला-शाहबाद हाईवे के गांव अंबियापुर में सोमवार की शाम तेज रफ्तार एंबुलेंस ने सड़क पार कर रही भैंस को टक्कर मार दी। हादसे में भैंस की मौत हो गई। घटना से ग्रामीणों में आक्रोश फैल गया। गांव अंबियापुर निवासी राजकुमारी ने बताया कि वह अपनी भैंस को घर ले जा रही थीं। इसी दौरान सड़क पार करते समय तेज रफ्तार एंबुलेंस ने उनकी भैंस को टक्कर मार दी, जिससे उसकी मौके पर ही मौत हो गई। भैंस की मौत से नाराज ग्रामीण मौके पर एकत्र हो गए और चालक के खिलाफ कार्रवाई की मांग करने लगे।

हिंदी हिन्दुस्तान की स्वीकृति से एचटीडीएस कॉन्टेंट सर्विसेज़ द्वारा प्रकाशित...