गाज़ियाबाद, फरवरी 15 -- गाजियाबाद। क्रासिंग रिपब्लिक क्षेत्र के डूंडाहेड़ा कट के पास एक एंबुलेंस से बाइक को टक्कर मार दी। इसमें बाइक सवार दो व्यक्ति घायल हो गए जबकि महिला की मौत हो गई। मिली जानकारी के अनुसार, 15 फरवरी की सुबह करीब आठ बजे एंबुलेंस चालक दीपक ने डूंडाहेड़ा कट के पास एक बाइक में टक्कर मार दी। इस बाइक पर डूंडाहेड़ा निवासी अजय, राहुल और ममता देवी सवार थे। टक्कर से यह नीचे गिर गए। मौके पर पहुंची पुलिस ने इन्हें अस्पताल में भर्ती कराया। जहां महिला ममता देवी को चिकित्सकों ने मृतक घोषित कर दिया। जबकि अजय और राहुल का उपचार चल रहा है।

हिंदी हिन्दुस्तान की स्वीकृति से एचटीडीएस कॉन्टेंट सर्विसेज़ द्वारा प्रकाशित...