संभल, सितम्बर 21 -- थाना गुन्नौर क्षेत्र के गांव हीरापुर उर्फ इटऊआ गांव के निकट शनिवार शाम एक तेज रफ्तार एम्बुलेंस ने बाइक सवारों को टक्कर मार दी थी। हादसे में बाइक सवार मासूम समेत चार लोग घायल हो गए थे। जिन्हें उपचार के लिए अलीगढ़ रेफर कर दिया था। जहां रविवार को पित्र-पुत्र ने उपचार के दौरान दम तोड़ दिया। पिता-पुत्र की मौत से परिवार में कोहराम मच गया। पुलिस ने पित्र पुत्र के शव को पोस्टमार्टम के लिए भेज दिया। रजपुरा थाना क्षेत्र के गांव भवावला निवासी गजेंद्र पुत्र बदन सिंह रविवार को बेटे राजकुमार (17), छोटा बेटा गोलू (4) सहित चार लोग गुन्नौर क्षेत्र गांव रसूलपुर ढाय में जन्मदिन की पार्टी में शामिल होने के बाद अपने घर बाइक से लौट रहे थे। जैसे ही वह बबराला बदायूं हाईवे पर गुन्नौर हीरापुर उर्फ इटऊआ गांव के निकट पहुंचे तो सामने से आ रही 102 ...