बदायूं, दिसम्बर 28 -- बिल्सी। गांव मिश्रीपुर मुकईया के समीप कोहरे के चलते एंबुलेंस ने बैलगाड़ी में टक्कर मार दी। हादसे में बैलगाड़ी पर सवार किसान घायल हो गया। गांव निवासी राजेश्वर सिंह सुबह वह अपनी बैलगाड़ी में गोबर भरकर ले जा रहे थे। इसी दौरान एंबुलेंस ने बैलगाड़ी में टक्कर मार दी। हादसे में किसान गंभीर रूप से घायल हो गए। किसान को सीएचसी पर भर्ती कराया गया है। इसी दौरान आक्रोशित ग्रामीणों ने एंबुलेंस चालक के साथ अभद्रता की, जिससे अस्पताल परिसर में कुछ देर के लिए तनाव की स्थिति बन गई। घटना की जानकारी मिलते ही कोतवाली पुलिस अस्पताल पहुंच गई। पुलिस ने ग्रामीणों को समझा-बुझाकर शांत कराया। चिकित्सकों ने घायल की स्थिति को देखते हुए उसे उपचार के लिए हायर सेंटर रेफर कर दिया।

हिंदी हिन्दुस्तान की स्वीकृति से एचटीडीएस कॉन्टेंट सर्विसेज़ द्वारा प्र...