अलीगढ़, दिसम्बर 22 -- अलीगढ़, वरिष्ठ संवाददाता। शासन के निर्देश पर स्वास्थ्य विभाग ने 108 और 102 एंबुलेंस सेवाओं की गुणवत्ता व समयबद्धता की सख्त निगरानी शुरू कर दी है। इसके तहत गठित टीमें शहरी और ग्रामीण क्षेत्रों में एंबुलेंस के रिस्पांस टाइम की वास्तविक जांच कर रही हैं। लक्ष्य साफ है, शहरी इलाकों में 10 से 15 मिनट और ग्रामीण क्षेत्रों में 20 से 30 मिनट के भीतर एंबुलेंस मरीज तक पहुंचे। जांच का आधार एंबुलेंस में लगा जीपीएस सिस्टम है, जिससे हर वाहन की लोकेशन और कॉल रिस्पांस का समय रियल टाइम में मॉनिटर किया जा रहा है। 108 (आपातकालीन सेवा) और 102 (जननी-शिशु सेवा) दोनों के लिए तय समय-सीमा में पहुंच सुनिश्चित करने पर जोर है, ताकि किसी भी आपात स्थिति में देरी न हो। विभागीय अधिकारियों के अनुसार जमीनी स्तर पर टीमें सिर्फ कंट्रोल रूम के आंकड़ों तक...