अलीगढ़, दिसम्बर 6 -- अलीगढ़। 108 व 102 एंबुलेंस सेवा को सुदृढ़ बनाने के उद्देश्य से ईएमआरआई ग्रीन हेल्थ सर्विस द्वारा चलाए जा रहे प्रशिक्षण कार्यक्रम का 11वां बैच पूरा हो गया। प्रोग्राम मैनेजर मोहम्मद अरशद के मुताबिक अलीगढ़, बुलंदशहर, नोएडा और गाजियाबाद के ईएमटी को क्लस्टर बेस्ड दो दिवसीय प्रशिक्षण दिया जा रहा है। जिला महिला अस्पताल में आयोजित प्रशिक्षण में ट्रेनर संजीव और वीरेंद्र ने आपातकालीन स्थिति में दवाओं के उपयोग, उपकरणों के संचालन और मरीज की स्थिति को स्थिर रखने की तकनीक सिखाई। कार्यक्रम में एएमयू के प्रो. डॉ. शमीम अंसारी ने ईएमटी को टाइम मैनेजमेंट और त्वरित चिकित्सा हस्तक्षेप के महत्व पर मार्गदर्शन दिया। इस दौरान एंबुलेंस सेवा के ओरिजिनल मैनेजर नेहाल राजा भी मौजूद रहे। कर्मियों को बेहतर सेवा के लिए प्रोत्साहित किया गया।

हिंदी हि...