नई दिल्ली, सितम्बर 16 -- एंडी पायक्रॉफ्ट चर्चा में हैं। पाकिस्तान क्रिकेट बोर्ड उनसे खार खाया हुआ है। आईसीसी से उन्हें एशिया कप से बाहर करने की मांग की थी। धमकी दी थी कि अगर उसकी मांग नहीं मानी गई तो पाकिस्तानी टीम एशिया कप का बहिष्कार कर देगी। आईसीसी ने मांग ठुकरा दी। अब पाकिस्तान का तेवर गधे की सींग की माफिक कहीं गायब सी हो गई है। एंडी पायक्रॉफ्ट एशिया कप में आईसीसी की तरफ से नियुक्त मैच रेफरी हैं। भारत बनाम पाकिस्तान मैच में वही रेफरी थे। पायक्रॉफ्ट खुद क्रिकेटर रहे हैं। हालांकि बतौर क्रिकेटर उनका अंतरराष्ट्रीय करियर बहुत छोटा रहा है। जिम्बाब्वे के इस पूर्व क्रिकेटर का पूरा नाम एंड्यू जॉन पायक्रॉफ्ट है। उन्होंने अपने पूरे करियर में 3 टेस्ट मैच खेले थे। इनमें उन्होंने 30.40 के औसत से 152 रन बनाए। टेस्ट में उनकी सबसे बड़ी पारी 60 रन की ह...