लखनऊ, सितम्बर 6 -- लखनऊ। जवाहर व इंदिरा भवन कर्मचारी संघ के पदाधिकारियों ने दोनों भवनों में एंटी लार्वा का छिड़काव कराने की मांग की है। जवाहर भवन-इंदिरा भवन कर्मचारी महासंघ के अध्यक्ष सतीश कुमार पांडेय व कार्यवाहक महामंत्री सुशील कुमार बच्चा के मुताबिक जवाहर भवन-इंदिरा भवन में हजारों कर्मचारी रोजाना काम पर आते हैं। उनकी सुरक्षा करना महासंघ का दायित्व है। इसको लेकर उन्होंने अपर निदेशक मलेरिया को पत्र लिखा है। जिसमें मांग की गई है कि डेंगू जैसी खतरनाक बीमारी फैलने से रोकने के लिए एंटी लार्वा का छिड़काव कराया जाए।

हिंदी हिन्दुस्तान की स्वीकृति से एचटीडीएस कॉन्टेंट सर्विसेज़ द्वारा प्रकाशित...