कुशीनगर, सितम्बर 3 -- पटहेरवा। पटहेरवा पुलिस ने मंगलवार को एंटी रोमियो के तहत थाना क्षेत्र के अलग अलग जगहों के स्कूल व कालेजों के पास मंडराने वाले कुल तेरह मनचलों को पकड़ा। पुलिस उन्हें पूछताछ के लिए थाने ले गयी। कुछ युवकों को परिजन थाने पहुंचे तो पुलिस ने सख्त हिदायत के साथ उन्हें छोड़ दिया। पटहेरवा एसओ विनय कुमार मिश्र ने बताया कि थाना क्षेत्र के स्कूल और कॉलेजों के पास अनावश्यक मंडराने वाले तेरह मनचलों को एंटी रोमियों की टीम ने पकड़ा। पूछताछ के लिये उन्हें थाने लाया गया। इसमें कुछ के परिजन थाने पहुंचे तो उन्हें इस शर्त पर उन्हें छोड़ा गया कि वे दोबारा उधर दिखेंगे नहीं।

हिंदी हिन्दुस्तान की स्वीकृति से एचटीडीएस कॉन्टेंट सर्विसेज़ द्वारा प्रकाशित...