मेरठ, सितम्बर 11 -- एंटी रोमियो टीम ने शोहदों के खिलाफ अभियान चलाया। कोतवाली व लिसाडी गेट थाना क्षेत्र से एक शोहदे को पकड़कर पुलिस को सौंपा गया। कोतवाली क्षेत्र में एक आरोपी फरार हो गया। दोनों के खिलाफ रिपोर्ट दर्ज कराई। एंटी रोमियो की एसआई प्रेमलता ने बताया गोलाकुआं आजाद रोड से गश्त के दौरान नाजिम निवासी श्यामनगर को लड़कियों से छेड़छाड़ करते पकड़ा गया। उसकी बाइक जब्त की गई। कोतवाली क्षेत्र में महिला कांस्टेबल ममता व नेहा ने पूर्वा इलाही बख्श में एक बाइक सवार को लड़कियों से छेड़छाड़ करते देखा। उसे पकड़ने का प्रयास किया तो वह बाइक लेकर फरार हो गया। ममता ने जांच के बाद आरोपी अरशद उर्फ काले निवासी समर गार्डन के खिलाफ नामजद रिपोर्ट दर्ज कराई। अरशद ठेला लगाता है और महिलाओं से छेड़छाड़ करता है। कोतवाली थाना प्रभारी जितेन्द्र सिंह का कहना है आरो...