गौरीगंज, सितम्बर 27 -- अमेठी। संवाददाता मिशन शक्ति अभियान के तहत जिले के सभी थानों की एंटी रोमियो टीम द्वारा चेकिंग अभियान चलाया जा रहा है। जिसके तहत अमेठी कोतवाली पुलिस ने दो मनचलों को गिरफ्तार किया। वहीं जामो पुलिस ने भी एक मनचले को गिरफ्तार कर विधिक कार्रवाई की। एसएचओ अमेठी रवि कुमार सिंह ने बताया कि बीते गुरुवार की देर शाम एसआई शस्त्राजीत प्रसाद के नेतृत्व में एंटी रोमियो टीम ने महिला पालीटेक्निक के पास महिलाओं व बालिकाओं पर फब्तियां कस रहे मोहनपुर संग्रामपुर निवासी रंजीत यादव को गिरफ्तार किया। वहीं इसी टीम ने जीजीआईसी अमेठी के पास महिलाओं को अश्लील इसारे कर रहे सीतापुर जिले के कोरियन का पुरवा बिसवा निवासी अंग्रेज नामक युवक को गिरफ्तार किया। दोनों आरोपियों पर केस दर्जकर विधिक कार्रवाई की गई। एसएचओ जामो विनोद सिंह ने बताया कि एसआई भानु...