लखीमपुरखीरी, अक्टूबर 1 -- धौरहरा प्रभारी निरीक्षक शिवाजी दुबे ने मिशन शक्ति के तहत एंटी रोमियो अभियान चलाते हुए पैदल गश्त की। इस दौरान पुलिस ने एक शोहदे को महिलाओं पर फब्तियां करने वाले को गिरफ्तार किया है। धौरहरा कोतवाली पुलिस नें प्रभारी निरीक्षक शिवाजी दुबे के नेतृत्व में महिला आरक्षियों के साथ धौरहरा सहित सहित कफारा, महादेव, तुलसीराम पुरवा, सिसैया चौराहा सहित क्षेत्र में अभियान चलाते हुए तुलसीरामपुरवा गांव निवासी विजय कुमार को ग्राम वाली तिराहे से गिरफ्तार किया है। इसके अलावा चार पहिया वाहनों में लगी ब्लैक फिल्म भी उतराई।

हिंदी हिन्दुस्तान की स्वीकृति से एचटीडीएस कॉन्टेंट सर्विसेज़ द्वारा प्रकाशित...