श्रावस्ती, अक्टूबर 9 -- श्रावस्ती। महिलाओं से अश्लील हरकत करने वाले एक आरोपी को एण्टी रोमियो टीम ने गिरफ्तार किया। गिरंट थाना प्रभारी निरीक्षक महिमा नाथ उपाध्याय के नेतृत्व में गुरुवार को एंटीरोमियों टीम की ओर से धरपकड़ अभियान चलाया गया। इस दौरान बहोरवा चौराहे पर खड़ा एक व्यक्ति आती जाती महिलाओं व बालिकाओं के साथ अश्लील हरकतें कर रहा था। सूचना पर पहुंची एंटी रोमियो टीम ने उसे गिरफ्तार कर लिया। आरोपी की पहचान रोहित कुमार पुत्र अम्बर लाल निवासी भंगहा बाजार कोतवाली भिनगा के रूप में हुई। गिरफ्तारी टीम में उपनिरीक्षक आलोक कुमार, मुख्य आरक्षी राम ललित प्रसाद व महिला आरक्षी कुमकुम शामिल रहीं।

हिंदी हिन्दुस्तान की स्वीकृति से एचटीडीएस कॉन्टेंट सर्विसेज़ द्वारा प्रकाशित...