गोपालगंज, फरवरी 14 -- मांझागढ़। सामुदायिक स्वास्थ्य केंद्र मांझा में पिछले 15-20 दिनों से एंटी रेबीज वैक्सीन उपलब्ध नहीं है। जिससे कुत्ते के काटने के शिकार मरीजों को भारी परेशानी हो रही है। वैक्सीन के अभाव में मरीजों को निजी अस्पतालों और मेडिकल दुकानों से महंगे दामों पर खरीदनी पड़ रही है। इस संबंध में चिकित्सा प्रभारी डॉ. तारिक इब्राहिम ने बताया कि शनिवार तक सामुदायिक स्वास्थ्य केंद्र में वैक्सीन उपलब्ध करा दी जाएगी।

हिंदी हिन्दुस्तान की स्वीकृति से एचटीडीएस कॉन्टेंट सर्विसेज़ द्वारा प्रकाशित...