देहरादून, दिसम्बर 10 -- रुड़की। बुधवार को बीएसएम (पीजी) कॉलेज, रुड़की में एंटी ड्रग सेल समिति के द्वारा नशा मुक्ति अभियान के अंतर्गत महाविद्यालय प्रांगण में " नशे को दूर करने में युवाओं का योगदान अहम" इस विषय पर एक जन-जागरूकता कार्यक्रम का आयोजन किया गया। इस कार्यक्रम में संस्कृत विभाग की डॉ. सुनीता कुमारी ने छात्र-छात्राओं को संबोधित करते हुए बताया कि युवा पीढ़ी समाज का भविष्य है और नशा जैसी कुरीतियों से पूर्णत: दूर रहकर ही वे राष्ट्र निर्माण में योगदान दे सकते हैं। उन्होंने विद्यार्थियों को नशा विरोधी अभियान को अपने जीवन का संकल्प बनाने का आहवान किया। उन्होंने कहा कि नशा मुक्ति का महत्व न केवल व्यक्ति के स्वास्थ्य और जीवन के लिए है बल्कि समाज के विकास के लिए भी अत्यधिक महत्वपूर्ण है। अतः हमारी जिम्मेदारी है कि हम नशे से मुक्ति प्राप्त क...