बागेश्वर, जून 13 -- कांडा। राजकीय महाविद्यालय में नशा मुक्त भारत अभियान के तहत एंटी ड्रग समिति ने प्रदर्शनी आयोजित की। जिसकी थीम 'जंजीरों को तोड़ना सभी के लिए रोकथाम, उपचार तथा पुर्नप्राप्ति रहा। प्राचार्य डा. मधुलिका पाठक ने शिविर का शुभारंभ किया। उन्होंने कहा कि नशा जीवन के साथ धोखा है। विद्यार्थियों ने प्रदर्शनी में नशे से होने वाले दुष्परिणाम तथा उसकी रोकथाम आदि के सुझाव भी दिए। जिसमें संजना, सलोनी, पूर्णिमा, मुस्कार, शिवानी, रिया, दिया, प्रिया के उत्कृष्ट प्रदर्शन रहे। उन्हें पुरस्कृत किया गया।

हिंदी हिन्दुस्तान की स्वीकृति से एचटीडीएस कॉन्टेंट सर्विसेज़ द्वारा प्रकाशित...