पलामू, जून 16 -- एंटी क्राइम वाहन चेकिंग अभियान चला मेदिनीनगर। पलामू एसपी रीष्मा रमेशन के आदेशानुसार टीओपी वन प्रभारी इंद्रदेव पासवान के नेतृत्व में रविवार के दोपहर में शहर थाना गेट पर एंटी क्राइम वाहन चेकिंग अभियान चलाया गया। इस क्रम में दो पहिया वाहनों का ट्रिपल लोड, डिक्की एवं हेलमेट, कागजात की सघन जांच की गई। चार पहिया वाहन की सीट बेल्ट की जांच की गई। बिना कागजात एवं बगैर हेलमेट के वाहन चालकों को हिदायत देखकर छोड़ दी गई। सभी वाहन चालकों को यातायात नियम पालन करते हुए हेलमेट पहन एवं शीट बेल्ट लगा कर गाड़ी चलने का निर्देश दिया गया।

हिंदी हिन्दुस्तान की स्वीकृति से एचटीडीएस कॉन्टेंट सर्विसेज़ द्वारा प्रकाशित...