वाराणसी, दिसम्बर 29 -- वाराणसी। एंटी करप्शन थाना वाराणसी के निरीक्षक सत्यवीर सिंह के साथ साइबर ठगी हो गई। उनका बचत खाता है। उन्होंने साइबर थाने में तहरीर देकर बताया कि 23 दिसंबर को उनके मोबाइल पर एक एपीके फाइल अनजान व्हाट्सएप नंबर से भेजा गया। उसे उन्होंने गलती से डाउनलोड कर लिया। इसके बाद फोन हैक हो गया। खाते से 1 लाख 89 हजार 900 रुपेये कट गए। सुरेश गुप्ता नाम के खाते में ऑनलाइन ट्रांसफर हो गए। पुलिस ने केस दर्ज कर लिया है।

हिंदी हिन्दुस्तान की स्वीकृति से एचटीडीएस कॉन्टेंट सर्विसेज़ द्वारा प्रकाशित...