पाकुड़, दिसम्बर 12 -- एंटी ईव टीजिंग टीम का होगा गठन एंटी ईव टीजिंग टीम का होगा गठन पाकुड़। प्रतिनिधि महिलाओं की सुरक्षा बढ़ाने और सार्वजनिक स्थानों पर मनचलों पर नकेल कसने के लिए पुलिस अधीक्षक निधि द्विवेदी ने कहा जल्द ही एंटी ईव-टीजिंग टीम का गठन किया जाएगा। जिसमें महिला पुलिस कर्मी शामिल होंगी और उनके सहयोग के लिए पुरुष पुलिस कर्मी भी होंगे। ये पुलिस सादे कपड़ों में रहेंगे। जो संदिग्ध गतिविधियों पर नजर रखेंगे सामने बड़ा दिन है, नया साल आने वाला है। महिलाओं के खिलाफ अपराध, खासकर सार्वजनिक स्थानों पर होने वाली छेड़छाड़ को रोकना ही टीम का उदेस्य है। क्षेत्र में ये टीमें सादे कपड़ों में होगी। बस स्टैंड, बाजार, पार्क, गर्ल्स स्कूल कॉलेज पर निगरानी रखेगी और मनचलों पर कार्रवाई करेगी। एसपी निधि द्विवेदी ने बताया कि महिलाओं की सुरक्षा को लेकर पुल...