बगहा, नवम्बर 23 -- बगहा। अनुमंडलीय अस्पताल बगहा में पिछले एक सप्ताह से एंटी रैबीज इंजेक्शन उपलब्ध नहीं है। जिससे मरीजों को परेशानी का सामना करना पड़ रहा है। प्रतिदिन यहां एक दर्जन से अधिक मरीज इलाज के लिए पहुंचते हैं, लेकिन इंजेक्शन न मिलने पर उन्हें बैरंग लौटना पड़ रहा है। मजबूरन लोग निजी क्लीनिकों और मेडिकल दुकानों से 400झ्र500 रुपये खर्च कर इंजेक्शन लगवा रहे हैं। स्थानीय लोगों का कहना है कि नगर परिषद द्वारा आवारा कुत्तों की बढ़ती जनसंख्या रोकने के लिए कोई प्रभावी कदम नहीं उठाया जा रहा है। लगातार कुत्ता काटने की घटनाएं बढ़ी हैं। ग्रामीण इलाकों में तो जंगल से भटके सियार भी लोगों पर हमला कर रहे हैं ऐसे में इंजेक्शन की कमी से परेशानी है। लोगों के लिए गंभीर समस्या बनती जा रही है। लोगों ने सिविल सर्जन, स्वास्थ्य विभाग और जनप्रतिनिधियों से तत...