रामगढ़, मई 15 -- भुरकुंडा, निज प्रतिनिधि। सीसीएल के भुरकुंडा आदर्श क्षेत्रीय चिकित्सालय में शनिवार को एंटीबायोटिक जागरूकता अभियान के तहत एक विशेष कार्यक्रम आयोजित हुआ। इसमें रामगढ़ नई सराय स्थित सीसीएल अस्पताल के डॉ संतोष कुमार विशेष रूप से उपस्थित हुए। कार्यक्रम की अध्यक्षता बरका-सयाल के सीएमओ डॉ अरुण टोप्पो ने और संचालन डॉ अफताब मसरूर ने किया। डॉ संतोष कुमार ने कहा कि इस अभियान का मुख्य उद्देश्य लोगों को एंटीबायोटिक दवाओं के सही उपयोग के प्रति जागरूक करना और एंटीबायोटिक प्रतिरोध जैसी गंभीर समस्या को रोकना है। उन्होंने बताया कि आजकल कई लोग एंटीबायोटिक दवाओं का अनावश्यक और गलत तरीके से उपयोग कर रहे हैं, जिससे दवाएं असर करना बंद कर रही हैं। यही कारण है कि ऐसे जागरूकता अभियानों की आवश्यकता है। कार्यक्रम में बड़ी संख्या में स्वास्थ्यकर्मी व ...