मेरठ, दिसम्बर 17 -- गढ़ रोड स्थित एक निजी अस्पताल में एंजियोग्राफी कराते समय एक मरीज की मौत हो गई। इसके बाद परिजनों ने हंगामा कर दिया। चिकित्सकों पर लापरवाही बरतने का आरोप लगाया। मामला छोटा हसनपुर का है। 67 वर्षीय राजमिस्त्री शिवकर्ण सिंह को बीपी बढ़ने की समस्या के चलते अस्पताल में भर्ती कराया गया था। उपचार कर रहे चिकित्सकों ने हृदय की नसें बंद होने की बात कही तथा एंजियोग्राफी कराने की सलाह दी। परिजन मरीज की एंजियोग्राफी कराने के लिए तैयार हो गए। एंजियोग्राफी कराते समय शिवकर्ण की मौत हो गई। मृतक के बेटे गौतम कुमार ने कहा कि चिकित्सकों ने इलाज में लापरवाही बरती है, जिस वजह से उसके पिता की मौत हो गई। कहा कि जब पिता को अस्पताल में भर्ती कराया गया था तो उन्हें मामूली सी बीपी की समस्या थी।

हिंदी हिन्दुस्तान की स्वीकृति से एचटीडीएस कॉन्टेंट सर...