पाकुड़, सितम्बर 30 -- महेशपुर। एक संवाददाता दुर्गा पूजा के अवसर पर प्रखंड के हाट पोखरिया मैदान में न्यू स्टार स्पोर्टिंग क्लब हाट पोखरिया की ओर से तीन दिवसीय फुटबॉल प्रतियोगिता का आयोजन किया गया। फुटबॉल प्रतियोगिता के उद्घाटन मैच का शुभारंभ जिप सदस्य सामसुन मुर्म, मुखिया सुनीराम मुर्मू, उप मुखिया टीपू सुल्तान, ग्राम प्रधान फिलिप किस्कू ने संयुक्त रुप से फीता काटकर किया। उद्घाटन मैच एंगल युनाइटेड एफसी फुटबॉल टीम हाट पोखरिया तथा गांडे कुल्ही एफसी फुटबॉल टीम पोखरिया के बीच खेला गया। जिसका उद्घाटन जिप सदस्य सामसुन मुर्म ने फुटबॉल को किक मारकर किया। उद्घाटन मैच में रोमांचक मुकाबले में पेनाल्टी शूटआउट में एंगल युनाइटेड एफसी फुटबॉल टीम ने गांडे कुल्ही एफसी फुटबॉल टीम को 1 गोल से पराजित कर जीत हासिल की। न्यू स्टार स्पोर्टिंग क्लब हाट पोखरिया के अध...