चम्पावत, नवम्बर 29 -- कुमाऊं कमिश्नर दीपक रावत ने सीमांत पंचेश्वर क्षेत्र का दौरा किया। इस दौरान उन्होंने एंगलिंग साइट को विकसित करने के निर्देश दिए। उन्होंने एंगलिंग और महाशीर मछली के संरक्षण के लिए कार्य करने को कहा। कुमाऊं आयुक्त दीपक रावत ने सीमांत पंचेश्वर क्षेत्र का निरीक्षण किया। उन्होंने अधिकारियों को पंचेश्वर एंगलिंग साइट को विकसित करने को कहा। जिससे कि पर्यटकों की संख्या में इजाफा हो सके। उन्होंने मत्स्य विभाग की ओर से आवंटित बीट महाशीर मत्स्य सरंक्षण समिति खायकोट मल्ला के पदाधिकारियों से गेम फिश महाशीर के बारे में मालूमात हासिल की। बीट सदस्यों ने बताया कि एंगलिंग के दौरान महाशीर मछली का मेजरमेंट करने के बाद वापस पानी में छोड़ दिया जाता है। उन्होंने बताया कि महाशीर मछली का शिकार करने वालों पर नजर रखी जा रही है। कुमाऊं आयुक्त बीट...