सीवान, दिसम्बर 19 -- रघुनाथपुर, एक संवाददाता। प्रखंड के निखती खुर्द गांव में कई किसानों के बीच बुधवार को सॉयल हेल्थ कार्ड का वितरण किया गया। इस कार्यक्रम का उद्देश्य किसानों को उनकी भूमि की गुणवत्ता, पोषक तत्वों की स्थिति और उचित उर्वरक उपयोग के बारे में सही जानकारी उपलब्ध कराना था। ताकि वे वैज्ञानिक पद्धति से खेती करके बेहतर उत्पादन प्राप्त कर सकें। कृषि समन्वयक मुन्ना कुमार ने किसानों को सॉयल हेल्थ कार्ड के महत्व और उपयोग की विस्तृत जानकारी दी। बताया कि मिट्टी की जांच से यह पता चलता है कि खेत में कौन कौन से पोषक तत्वों की कमी है और कौन-कौन से पोषक तत्व मिट्टी में मौजूद है। इसकी जानकारी के बाद किसान अपनी फसल के अनुसार सही उर्वरक का उपयोग कर सकें। सॉयल हेल्थ कार्ड को पाकर किसान काफी उत्साहित दिखे और उन्होंने कृषि विभाग के इस पहल को सराहनी...