काशीपुर, फरवरी 26 -- काशीपुर। आर्य समाज के लोगों ने तीर्थ द्रोणसागर स्थित श्रीमद्यनंद आश्रम में हवन पूजन कर ऋषि बोध पर्व हर्षोल्लास के साथ मनाया। बुधवार को आश्रम की भव्य यज्ञशाला में आयोजित हवन के यजमान गौरव गुप्ता, अतुल रस्तोगी, विजय शर्मा और अवध अग्रवाल रहे। जबकि यज्ञ को स्वामी वेदानंद सरस्वती और वेद मुनि ने अपनी ओजस्वी वाणी से विस्तार पूर्वक संपन्न कराया। महर्षि दयानंद द्वारा इस दिन के महत्व के बारे में विस्तारपूर्वक समझाया। साथ ही भजन, गीत, उपदेश भी प्रस्तुत किए गए। अंत में प्रसाद वितरण के साथ कार्यक्रम का समापन हुआ। यज्ञ में बड़ी संख्या में आर्य समाज, महिला आर्य समाज सहित विभिन्न क्षेत्रों के लोग मौजूद रहे। यहां आर्य समाज के प्रधान प्रेम प्रकाश गुप्ता, मंत्री संजय अग्रवाल, संरक्षक शिवचरण विश्नोई, कोषाध्यक्ष अमरीश गर्ग, उप सचिव एवं प्...