बहराइच, मार्च 12 -- बहराइच। विश्व हिंदू महासंघ बहराइच ने दरगाह रोड कैलाश होटल के सामने बालार्क ऋषि तिराहा कायम किए जाए जाने की मांग की है। संगठन के जिलाध्यक्ष पं. राकेश दुबे ने कहा कि छावनी से गल्ला मंडी व आसाम तिराहा वााली रोड को बालार्क तिराहा के तौर पर विकसित किए जाने की मांग की जा की है। साथ की बहराइच से तुलसीपुर पाटेश्वरी देवी के दर्शन के लिए रोडवेज बस चलाए जाने की मांग की है। राकेश दुबे आदि थे।

हिंदी हिन्दुस्तान की स्वीकृति से एचटीडीएस कॉन्टेंट सर्विसेज़ द्वारा प्रकाशित...