कोटद्वार, जुलाई 2 -- रोटरी क्लब की वर्ष 2025-2026 के लिए नई कार्यकारिणी का गठन कर लिया गया है। कार्यकारिणी में ऋषि ऐरन अध्यक्ष व विजय कुमार को सचिव चुना गया है। कार्यक्रम के दौरान चार डाक्टर और दो सीए* को भी सम्मानित किया गया। इस संबध में बुधवार को क्लब कार्यालय में आयोजित बैठक में पुरानी कार्यकारिणी को भंग करते हुए नवीन कार्यकारिणी के गठन की घोषणा की गई। तत्पश्चात सर्वसम्मति से ऋषि ऐरन को अध्यक्ष, डी पी सिंह को उपाध्यक्ष, विजय कुमार को सचिव, बीना रावत को उपसचिव व धनेश अग्रवाल को कोषाध्यक्ष चुना गया। साथ ही राजेश गुप्ता को सार्जेंट आर्म्स, अमित अग्रवाल को निदेशक क्लब सर्विस, संजीव अग्रवाल को वोकेशनल सर्विस, सचिन गोयल को सामुदायिक सर्विस, अनिल भोला को यूथ सर्विस, कमल गुप्ता व अनुराग अग्रवाल को रोटरी फाउंडेशन सर्विस, कुलदीप अग्रवाल को वाटर ...