मुरादाबाद, सितम्बर 10 -- मुरादाबाद। लाल बाग स्थित स्वामी नारदानंद ऋषि आश्रम में श्रीमद्भागवत कथा आरंभ हुई। शुभारंभ कलश यात्रा से किया गया। कलशयात्रा नवाब पूरा स्थित पंचायती मंदिर से बाबा संजीव आकांक्षी ने पूजन के बाद आरंभ कराई। पूजन मुन्ना गुरु ने कराया। कलश यात्रा आश्रम पहुंची। जहां कलश स्थापना के बाद कथा आरंभ हुई। कथा व्यास आचार्य अमित शर्मा ने नैमिषारण्य तीर्थ का महत्व समझाते हुए कहा यह अति पुनीत, पावन, सिद्धि दाता यहां तक की राम चरितमानस में नैमिषारण्य को तीर्थों का दूल्हा कहा गया है। यहीं 88000 ऋषियों ने कलियुग के कल्प को शुरू होने से पहले यज्ञ किया। व्यवस्था में डा. बृजपाल सिंह यादव, आनंद प्रकाश, राधे श्याम शर्मा, निधि शर्मा, प्रमोद रस्तोगी, नीरज मित्तल, माया शर्मा, पंकज शर्मा, मुन्नी रस्तोगी, केशो कश्यप आदि शामिल रहे।

हिंदी हिन्दु...