रिषिकेष, अक्टूबर 21 -- तीर्थनगरी ऋषिकेश में मंगलवार को सुबह से ही आसमान में बादल छाए रहने और सूर्य के दर्शन न होने से ठंडक बढ़ गई। बाजारों में सामान्य दिनों की अपेक्षा रौनक कम रही। घरों से बाहर कामकाज के लिए निकले लोगों की संख्या भी कम रही। मौसम बिगड़ने से ऋषिकेश में मंगलवार को ठंड का अहसास हुआ। आसमान में बादलों की चादर बिछने से दिनभर धूप गायब रही। सामान्य दिनों में लोगों से गुलजार रहने वाले बाजार त्रिवेणीघाट रोड, मुखर्जी मार्ग, क्षेत्र रोड में रौनक कम रही। गर्म कपड़ों की दुकानों में लोग खरीदारी करते नजर आए। त्रिवेणीघाट पर भी श्रद्धालुओं की आवाजाही कम रही। ठंड के चलते श्रद्धालुओं ने गंगा में डुबकी लगाने की बजाय जल आचमन कर काम चलाया। अक्तूबर माह में मौसम में तेजी से बदलाव हो रहा है। ठंडी हवा चलने की वजह से तापमान में गिरावट शुरू हो गई है। ...