रिषिकेष, फरवरी 22 -- ऊर्जा निगम ने ऋषिकेश में बकायेदारों के खिलाफ कड़ा रुख अख्तियार कर लिया है। बकाया राशि की शत-प्रतिशत वसूली के लिए आठ टीमों का गठन किया गया है, जो कि बकायेदारों के बिजली कनेक्शन काटने में जुटी हैं। टीम क्षेत्र में रोजाना औसतन 100 कनेक्शन काट रही है। यह अभियान फरवरी की शुरूआत से ही चल रहा है। शहर और समीपवर्ती इलाकों में ऊर्जा निगम के अभियान से बकायेदारों में हड़कंप मच है। हालांकि बकाया जमा कराने में किसी भी उपभोक्ता को भटकना न हो, इसके लिए उपखंडों और सब स्टेशन में विशेष शिविर भी ऊर्जा निगम ने आयोजित किए हैं। अभी तक निगम की ऋषिकेश डिविजन बकाया वसूली अभियान में 70 फीसदी लक्ष्य को पूरा कर चुकी है, जबकि मार्च तक इसे शत-प्रतिशत करने का लक्ष्य है। वहीं, ऋषिकेश क्षेत्र में संचालित 37 से ज्यादा विभागीय कार्यालयों को भी बकाया जमा...