रिषिकेष, अक्टूबर 16 -- इंद्रमणि बडोनी चौक से लेकर चंद्रभागा पुल हरिद्वार रोड क्षेत्र तक के लिए नए व्यापार मंडल का गठन किया गया है। संयुक्त व्यापार मंडल में स्थानीय व्यापारियों के साथ परिवहन और पर्यटन कारोबारी भी शामिल किए गए हैं। सर्वसम्मति से सुरेंद्र सिंह गुनसोला को अध्यक्ष, अनंत राम भट्ट और लोकेश तायल को महामंत्री चुना गया। गुरुवार को आईएसबीटी स्थिति एक होटल में हुई बैठक में विभिन्न मुद्दों पर चर्चा की गई। बैठक में कहा गया कि ऋषिकेश चारधाम यात्रा का मुख्य केंद्र और प्रवेशद्वार है। देश-विदेश से श्रद्धालु और पर्यटक यहां आते हैं, लेकिन कुछ सालों से बाहरी व्यक्ति अवैध तरीके से स्थानीय व्यापारियों के हितों को प्रभावित कर रहे हैं। जगह-जगह अवैध शराब और मादक पदार्थों की बिक्री बढ़ने के कारण रोज मारपीट का माहौल बना रहता है। इसे देखते हुए इस क्ष...