बुलंदशहर, जुलाई 15 -- ऋषिकेश में कांवड़ लेने गए जहांगीराबाद निवासी युवक की संदिग्ध हालत में मौत हो गई। बताया जा रहा है कि नीलकंठ पर जाने के दौरान रास्ते में युवक की हालत बिगड़ी और हार्ट अटैक की आशंका जताई जा रही है। वहीं, युवक की मौत की खबर से परिजनों में कोहराम मच गया। जहांगीराबाद के मोहल्ला रामगढ़ी निवासी प्रदीप (35 वर्ष) पुत्र जयपाल अपने छोटे भाई सतीश और नगर के अन्य लोगों के साथ सोमवार को कांवड़ लेने हरिद्वार गया था। मंगलवार सुबह सभी ने हरिद्वार में गंगा स्नान किया, जिसके बाद प्रदीप समेत जत्थे में शामिल सभी लोग पैदल नीलकंठ के लिए रवाना हुए। यात्रा के दौरान करीब पांच बजे रास्ते में अचानक प्रदीप की तबीयत बिगड़ गई। साथी कांवड़ियों ने उसे तुरंत पास के अस्पताल में भर्ती कराया, जहां डॉक्टरों ने उसे मृत घोषित कर दिया। प्रदीप की मौत की सूचना सा...