रिषिकेष, मई 2 -- कई दिनों से तपती गर्मी से परेशान ऋषिकेश के लोगों को झमाझम बारिश ने राहत दी। गुरुवार की देर रात मौसम अचानक बदला, जिसके बाद शुक्रवार की सुबह झमाझम बारिश से मौसम सुहावना हो गया। बारिश की वजह से तापमान भी पांच डिग्री तक लुढ़क गया। खुशनुमा मौसम में पर्यटकों स्थलों पर भी दिनभर चहल-पहल बढ़ी रही। शुक्रवार सुबह आसमान काले बादलों से ढक गए। सुबह करीब नौ बजे अचानक से झमाझम बारिश शुरू हुई। लगभग 10 बजे तक आसमान से राहत के रूप में जमकर बारिश बरसी, जिससे मौसम सुहावना हो गया है, जिसका स्थानीय लोगों ने जमकर लुत्फ उठाया। शहर के पर्यटक स्थलों पर भी अन्य दिनों के मुकाबले लोगों की भीड़भाड़ नजर आई। बारिश थमने के बाद दोपहर तक आसमान काले बादलों से ही घिरा रहा। करीब दो बजे सूर्य की किरणें धरती पर पड़ीं। वहीं, शुक्रवार को अधिकतम तापमान 29 और न्यूनत...