संभल, अगस्त 11 -- श्री वार्ष्णेय सभा के बैनर तले पदाधिकारियों ने कोरोना काल से बंद पड़ी ऋषिकेश बांदाकुई आगरा कैंट ट्रेन को फिर से चलाए जाने की मांग की है। इसको लेकर डीआरएम मुरादाबाद को संबोधित ज्ञापन स्टेशन अधीक्षक को सौंपा गया। रविवार को सभा के पदाधिकारियों ने लवमोहन वार्ष्णेय एडवोकेट के नेतृत्व में स्टेशन अधीक्षक प्रेमचंद्र शर्मा को ज्ञापन सौंपा। पदाधिकारियों का कहना था कि ऋषिकेश जो योग नगरी के नाम से प्रसिद्ध है तथा बंदाकुई, आगरा, अलीगढ़, मुरादाबाद, लक्सर तथा हरिद्वार समेत विभिन्न स्टेशनों को जाने के लिए इस रूट पर एक मात्र पैसेंजर ट्रेन है। कोरोना के चलते टेन को बंद किया गया था, लेकिन कोरोना पूरी तरह से समाप्त होने के बाद अभी तक शुरू नहीं किया गया। इससे व्यापारियों समेत आम लोगों को दिक्कत उठानी पड़ती है। इस दौरान यशवर्धन वोडाफोन, आयुष कुम...