रिषिकेष, दिसम्बर 18 -- शहर को स्वच्छ और सुंदर बनाने के लिए नगर निगम की ओर से जागरूकता अभियान चलाया गया। स्वच्छता रैकिंग में शहर को नंबर एक पर लाने के लिए शहरवासियों से सहयोग की अपील की गई। गुरुवार को महापौर शंभू पासवान की अगुवाई में निगर निगम की टीम ने कूड़ा संग्रहण वाहनों के माध्यम से शहरवासियों को जागरूक किया। महापौर ने मध्य प्रदेश और गुजरात में हाल के अपने दौरे को लेकर जानकारी दी। बताया कि किस तरह जन सहयोग से शहर को स्वच्छता रैकिंग में नंबर एक पर लाया जा सकता है। उन्होंने कहा कि ऋषिकेश केवल एक शहर नहीं है, बल्कि योग और आध्यात्म की वैश्विक राजधानी है। इसकी स्वच्छता बनाए रखना हम सभी की सामूहिक जिम्मेदारी है। कूड़े का पृथक्करण, कूड़ा फेंकते समय नीले और हरे डस्टबिन का प्रयोग, गीला कूड़ा और सूखा कूड़ा अलग-अलग करके ही निगम की गाड़ियों को देने,...