रिषिकेष, जून 18 -- ऋषिकेश के रूद्राक्ष त्रिपाठी ने नेशनल कराटे चैंपियनशिप में कांस्य पदक जीता है। उन्होंने जूनियर वर्ग में यह पदक जीत क्षेत्र क नाम रोशन किया। कराटे कोच चंद्र मोहन तिवारी ने बताया कि 11 से 15 जून तक देहरादून के परेड ग्राउंड में नेशनल कराटे चैंपियनशिप आयोजित हुई। जिसमें ऋषिकेश के रुद्राक्ष त्रिपाठी ने जूनियर वर्ग के काटा वर्ग में कांस्य पदक जीता है। जिसके बाद उन्हें उत्तराखंड खेल मंत्री रेखा आर्य ने कांस्य पदक पहनाकर सम्मानित किया। रुद्राक्ष की इस उपलब्धि पर परिवार और कोच के साथ-साथ उत्तराखंड कराटे एसोसिएशन के पदाधिकारी अध्यक्ष अजय कुमार अग्रवाल, महासचिव संजीव कुमार जांगड़ा, विनीत कुमार, विवेक कुमार, लक्ष्मण सिंह, दीपक अधिकारी, हेमराज शर्मा, शेफाली वर्मा, वीरेंद्र राठौड़, विजय रावत, भगत सिंह राय, विशाल ठाकुर, शौकीन ढोंडियाल...