उन्नाव, अगस्त 9 -- बारा सगवर। बीघापुर विकास खंड क्षेत्र के गांव सगवर स्थित ऋषिकुल विद्यापीठ की छात्राओं ने थाना बारा सगवर मुख्यालय पहुंचकर पुलिस कर्मियों को राखी बांधी। विद्यालय की छात्रा दिव्यांशी, सौम्या, आस्था, अनुष्का, सुभाषिनी, रिया भारती व शिक्षिका पूर्णिमा सिंह ने थानाध्यक्ष धर्मेंद्र नाथ मिश्र को राखी बांधी। छात्राओं ने मुख्यालय पर उपस्थित पुलिस कर्मियों को भी रक्षा सूत्र बांधा। प्रधानाचार्य दिनेश पाण्डेय ने कहा कि इस प्रकार के आयोजनों से बच्चों में संस्कार, सामाजिक जागरूकता और सुरक्षा बलों के प्रति सम्मान की भावना का विकास होता है। इस अवसर पर विद्यालय के शिक्षक राजशेखर, सचिन आदि रहे।

हिंदी हिन्दुस्तान की स्वीकृति से एचटीडीएस कॉन्टेंट सर्विसेज़ द्वारा प्रकाशित...