प्रयागराज, दिसम्बर 8 -- ऋषि, अभिवांश, प्रांजल पाल और विशाल पटेल ने जिलास्तरीय मुक्केबाजी चैंपियनशिप में जीत दर्ज की। विष्णु भगवान पब्लिक स्कूल में रविवार को शुरू हुई चैंपियनशिप में ऋषि ने ओम राणा, अभिवांश ने विवान, प्रांजल पाल ने अर्णव त्रिपाठी और विशाल पटेल ने दीपांकर सिंह को हराया। चैंपियनशिप का उद्घाटन भारतीय मुक्केबाजी संघ के महासचिव प्रमोद कुमार ने किया। विशिष्ट अतिथि डॉक्टर सुनील विश्वकर्मा, सुशील विश्वकर्मा और दिनेश श्रीवास्तव रहे। प्रयागराज मुक्केबाजी संघ के सचिव अतुल सिद्धार्थ ने अतिथियों का स्वागत किया।

हिंदी हिन्दुस्तान की स्वीकृति से एचटीडीएस कॉन्टेंट सर्विसेज़ द्वारा प्रकाशित...